गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan ropes in several south actors for radhe to ensure a pan india appeal
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (15:15 IST)

इस वजह से सलमान खान की 'राधे' में होगी साउथ के कई स्टार्स की एंट्री

इस वजह से सलमान खान की 'राधे' में होगी साउथ के कई स्टार्स की एंट्री - salman khan ropes in several south actors for radhe to ensure a pan india appeal
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। अब खबर आ रही है कि सलमान ने अपनी इस फिल्म को मल्टीस्टारर बनाने का फैसला लिया है। लेकिन इसमें बॉलीवुड नहीं तमिल इंडस्ट्री के कई एक्टर्स होंगे।

 
खबरों की माने तो सलमान खान ने यह फैसला साउथ मार्केट में अपना जलवा बनाने के लिए लिया है। इससे पहले उन्होंने दबंग 3 में कन्नड़ इंडस्ट्री के किच्चा सुदीप को कास्ट किया था, जिसके बाद फिल्म को साउथ में अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था। 
 
राधे के डायरेक्टर प्रभुदेवा ने फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले इस बात को ध्यान में रखा था कि राधे को साउथ के दर्शकों के लिए भी बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि राधे में अब तक साउथ इंडस्ट्री के जो बड़े नाम जुड़ चुके हैं उनमें भरत श्रीनिवासन, मेघा आकाश, कॉमेडियन नर्रा श्रीनू शामिल हैं। 
 
इसके अलावा सलमान ने साउथ के मशहूर एक्शन डायरेक्टर अनबू अरिवू भी फिल्म के लिए कास्ट किए गए हैं। राधे में सलमान के अलावा रणदीप हुड्‌डा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ भी हैं। सलमान की यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। 
 
ये भी पढ़ें
मालवी जोक : क्यों रे भेरया कई हुआ रिजल्ट?