• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Lulia Vantur, Shera
Written By

सलमान ने बढ़ाई लुलिया की सुरक्षा

सलमान खान
पिछले कुछ दिनों से सलमान खान और लुलिया चर्चाओं में हैं। अब लुलिया को लोग पहचानने भी लगे हैं और इससे सलमान चिंतित हो गए हैं। सलमान के फैंस तो खासतौर पर लुलिया को देखना चाहते हैं। मीडिया भी लुलिया के पीछे है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सलमान ने लुलिया की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। अपने खासमखास बॉडीगार्ड शेरा को उन्होंने यह जिम्मा सौंपा है। शेरा ने कुछ तगड़े गार्ड्स चुने हैं जो ‍लुलिया की सुरक्षा में लगे हैं।
ये भी पढ़ें
क्या कंगना के खिलाफ हो रही है साजिश?