गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan dabangg 3 shooting to start in april
Written By

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को लेकर बड़ी खबर

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच सलमान के फैंस के लिए एक और खुशखबरी आई हैं। सलमान लंबे समय से अटकी फिल्‍म दबंग 3 की शूटिंग जल्द शुरू करने जा रहे हैं।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक दबंग 3 की कास्‍ट फाइनल हो चुकी है और फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी। इस खबर को फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने कन्फर्म करते हुए कहा कि हां, फिल्म अप्रैल से फ्लोर पर चली जाएगी। हालांकि अभी तक हमने शूटिंग की लोकेशन फाइनल नहीं की है। 
 
उन्होंने कहा कि अभी हम केवल इतना ही बता सकते हैं कि फिल्म में सलमान खान लीड में होंगे और इसके डायरेक्टर प्रभुदेवा होंगे। अरबाज खान इस फिल्म के इस बार प्रोड्यूसर है। हालांकि दबंग सीरीज की पिछली 2 फिल्मों को उन्होंने डायरेक्ट किया था।
 
कहा जा रहा है कि कि दबंग 3 एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। फिल्म में चुलबुल पांडे नोएडा के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा एक और हीरोइन होगी। इसके साथ ही कहा गया कि फिल्म में सलमान की भांजी एलिजा अग्निहोत्री भी दिख सकती हैं। 
 
सलमान खान दबंग 3 की शुटिंग के पहले अली अब्बास जफर की पीरियड ड्रामा फिल्म भारत की शूटिंग खत्म करेंगे। दबंग 3 इस साल दिवाली या क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। 
ये भी पढ़ें
इमरान हाशमी बॉलीवुड की इस नई-नवेली हीरोइन के साथ करना चाहते हैं रोमांस