शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Dabangg 3, Release Date
Written By

दबंग 3 को लेकर सलमान खान के अहम फैसले, रिलीज डेट भी फाइनल

दबंग 3 को लेकर सलमान खान के अहम फैसले, रिलीज डेट भी फाइनल - Salman Khan, Dabangg 3, Release Date
चुलबुल पांडे फिर कुलबुला रहा है कि दबंग सीरिज की तीसरी फिल्म भी शुरू हो, लेकिन वक्त ही नहीं मिल रहा है। भाई अरबाज खान पैसा लगाने के लिए तैयार बैठे हैं। प्रभुदेवा डायरेक्यर की कुर्सी पर आसन लगाए हुए हैं। सोनाक्षी सिन्हा को फाइनल किया जा चुका है। इंतजार है तो बस सलमान का कि वे डेट्स दें और ताबड़तोड़ काम शुरू हो।  
 
सलमान भी जानते हैं कि 2018 में जिस फिल्म को रिलीज किया जाना था उसकी अब तक शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है। अब बिना वक्त गंवाए उन्होंने प्लानिंग कर ली है और जल्दी ही काम शुरू होने वाला है। 
 
सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार जनवरी 2019 में सलमान खान शूटिंग शुरू कर देंगे। वे तेजी से काम करेंगे और मई तक अपना काम खत्म कर देंगे। प्लानिंग जल्दी रिलीज की है इसलिए पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी तेजी से किया जाएगा। 
 

जहां तक रिलीज डेट का सवाल है तो दो तारीखों पर नजर है। 2019 की गांधी जयंती और दिवाली। दिवाली पर सलमान के खास दोस्त साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल 4' रिलीज होगी। अब सलमान उनसे टक्कर लेना चाहेंगे या नहीं ये तो दोनों मिल कर तय करेंगे। 
 
फिलहाल सलमान बिग बॉस और भारत में व्यस्त हैं। भारत को अगले साल ईद पर रिलीज जो करना है। 
ये भी पढ़ें
पलटन : फिल्म समीक्षा