• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Arijit Singh, Sultan
Written By

गायक अरिजीत सिंह ने सलमान खान से मांगी माफी

सलमान खान
बॉलीवुड में यह बात मशहूर है कि सलमान खान किसी से नाराज हो जाए तो आसानी से माफ नहीं करते। विवेक ओबेरॉय से लेकर तो शाहिद कपूर तक को उन्होंने कभी माफ नहीं किया। बेचारे विवेक तो माफी मांगते-मांगते थक गए। गायक अरिजीत सिंह ने भी कई बार सलमान से माफी मांगी, लेकिन पलट कर सलमान ने कोई जवाब नहीं दिया। आखिरकार अरिजीत सिंह ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिख कर सलमान खान से माफी मांगते हुए विनती की है कि वे 'सुल्तान' से उनका गाना न हटवाएं। अरिजीत सिंह ने कहा कि फेसबुक पर माफी मांगने का ही आखिरी रास्ता उनके पास बचा था। बाद में उन्होंने इस माफीनामे को हटा भी दिया। 
 
सलमान से अरिजीत ने अनुरोध भी किया कि मैंने आपकी फिल्म 'सुल्तान' में जो गाना गाया है, उसे मत हटाइएगा। कम से कम मेरा एक गाना तो ऐसा हो जो मैंने आपके लिए गाया हो। 
सलमान क्यों नाराज हैं अरिजीत से... अगले पेज पर 
 

बात तब की है जब सलमान खान गिल्ड अवॉर्ड रितेश देशमुख के साथ होस्ट कर रहे थे। अरिजीत का नाम अवॉर्ड के लिए पुकारा गया। अरिजीत थोड़ा देरी से स्टेज पर पहुंचे तो सलमान ने उनसे पूछा कि क्या सो गए थे? तो अरिजीत ने जवाब दिया कि आप ने सुला ही दिया। अरिजीत का इशारा था कि सलमान कार्यक्रम को इतने बोर तरीके से होस्ट कर रहे हैं कि मैं सो गया। इस पर सलमान ने कहा कि आप गाते ही ऐसा हो कि सब सो जाते हैं। इस मजाक का सलमान को बुरा लगा और उन्होंने अरि‍जीत से दूरी बना ली। 
 
बाद में अरिजीत को महसूस हुआ कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया है। वे लगातार सलमान से माफी मांगते रहे, लेकिन सलमान ने उन्हें अब तक माफ नहीं किया। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : प्याज मैं काट दूंगा...