शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Ajay Devgn, Sayesha Saigal, Shivaay
Written By

अजय देवगन की हीरोइन पर सलमान की नजर...

अजय देवगन की हीरोइन पर सलमान की नजर... - Salman Khan, Ajay Devgn, Sayesha Saigal, Shivaay
अजय देवगन और सलमान खान में अच्छे संबंध है। अपनी फिल्मों के बारे में वे अक्सर बातें करते रहते हैं। इन दिनों अजय 'शिवाय' में दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की बागडोर भी उन्होंने उठा रखी है। इस फिल्म में सायशा सैगल नामक हीरोइन है जो दिलीप कुमार और सायरा बानू की रिश्तेदार है। 
सलमान क्या चाहते हैं सायशा से... अगले पेज पर 
 
 

इस फिल्म में सायशा की एक्टिंग की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बात ‍सल्लू के कानों तक भी पहुंच गई है। उन्होंने अजय से कहा है कि वे फिल्म के उन हिस्सों को देखना चाहते हैं जिनमें सायशा के सीन है। क्या सायशा को सलमान अपनी फिल्म में अवसर देने वाले हैं? इस तरह की बातें बॉलीवुड में हो रही हैं। 
ये भी पढ़ें
'अजहर' की सफलता के लिए दरगाह पहुंचे सितारे