बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Ajay Devgn, Akshay Kumar
Written By

सलमान-अक्षय की फिल्म से अजय देवगन नाराज!

सलमान खान
सलमान खान और करण जौहर एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। यह फिल्म 2018 में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म से अजय देवगन नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जैसे ही इस फिल्म का विषय अजय देवगन को पता चला वे चिंतित हो गए। सलमान और अक्षय से उनके अच्छे संबंध है, लेकिन उन्होंने करण जौहर से हाथ मिला लिया है जिनके साथ अजय के संबंध अच्छे नहीं है। 
क्यों नाराज है अजय... अगले पेज पर 
 

बताया जा रहा है कि सलमान-करण और अक्षय की फिल्म प्रसिद्ध बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है। इसी विषय पर अजय देवगन बहुत पहले फिल्म बनाने की घोषणा कर चुके हैं। जिसमें वे लीड रोल निभाने वाले हैं। अजय यह फिल्म 'शिवाय' के बाद शुरू करने की सोच रहे थे। चूंकि शिवाय बॉक्स ऑफिस पर असफल रही है इसलिए यह फिल्म कुछ दिनों के लिए टल गई है क्योंकि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है। हालांकि इस फिल्म को बनाने के लिए अजय कटिबद्ध हैं। इसी बीच यही विषय पर सलमान-अक्षय वाली फिल्म बनाने की घोषणा हो गई जिसके कारण अजय का चिंतित और नाराज होना स्वाभाविक है। 
एक और फिल्म बन रही है इसी विषय पर... अगले पेज पर
 

बैटल ऑफ सारागढ़ी पर राजकुमार संतोषी ने भी फिल्म बनाने की घोषणा कर चुके हैं। वे रणदीप हुड्डा को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि यह फिल्म भी अब तक बनना शुरू नहीं हुई है। 1897 में सारागढ़ी की लड़ाई ब्रिटिश इंडियन आर्मी की सिख रेजीमेंट और अफगान के कबालियों के बीच हुई थी। हवलदार ईश्वरसिंह ने अपनी छोटी टुकड़ी की बहादुरी और हौंसले के बूते पर दस हजार अफगान हमलावरों को रोके रखा था। 
ये भी पढ़ें
हरामखोर के निर्माता को मिल रही है धमकी