बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Aayush Sharma, Bharat, Varun Dhawan
Written By

वरुण के बाद यह एक्टर भी जुड़ गया सलमान खान की फिल्म 'भारत' से

सलमान खान
सलमान खान की आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग तो चल ही रही है साथ में कलाकारों को भी फिल्म से जोड़ा जा रहा है। फिल्म की हीरोइन तो कैटरीना कैफ हैं, लेकिन छोटी-छोटी भूमिकाओं में भी बड़े कलाकार नजर आएंगे। 
 
फिल्म से जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी के बाद हाल ही में वरुण धवन को जोड़ा गया। आबू धाबी में वरुण ने अपने हिस्से की शूटिंग की और सलमान की फिल्म में छोटा-सा ही रोल कर वे बहुत खुश हैं। 


 
अब फिल्म से आयुष शर्मा को जोड़े जाने की खबर है। इस फिल्म में वे भी छोटी किंतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आयुष की हाल ही में 'लवयात्री' नामक फिल्म रिलीज हुई है जिसका प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है। हालांकि आयुष का अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस पसंद किया गया है। 
 
फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार आयुष को फिल्म में लेने का फैसला हाल ही में हुआ है। सलमान का मानना है कि बड़ी फिल्म में छोटे रोल से आयुष को फायदा ही पहुंचेगा। 
ये भी पढ़ें
#Metoo : हाउसफुल 4 की शूटिंग अक्षय कुमार ने रोकी, साजिद खान ने फिल्म छोड़ी