रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Aamir Khan, Dangal, Sultan, Langot
Written By

कपड़ों के बिना सलमान और भी हैंडसम लगते हैं

सलमान खान
दंगल में सलमान खान पहलवान बने हैं और उनका लंगोट लुक कई लोगों को भा रहा है। दूसरी ओर आमिर खान भी 'दंगल' में पहलवान बने हैं। सलमान से किसी भी तरह की तुलना आमिर नहीं चाहते। आमिर के मुताबिक सलमान की सबसे फिट बॉडी है और वह हम जैसे एक्टर्स के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। आमिर मानते हैं कि सलमान ओरिजनल बॉडी बिल्डर है और वे कभी भी इस मामले में आमिर की बराबरी नहीं कर सकते हैं। 
लंगोट लुक पर आमिर की पत्नी ने सलमान के बारे क्या की टिप्पणी... अगले पेज पर 
 

हाल में आमिर की पत्नी किरण राव ने सलमान के लंगोट लुक की खासी तारीफ कर डाली। जब आमिर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे सामने तो नहीं की। वैसे आमिर ने यह कह डाला कि सलमान बहुत हैंडसम हैं, लेकिन बिना कपड़ों में तो और भी ज्यादा हैंडसम लगते हैं। 
क्या सुल्तान से घबराए हुए हैं आमिर... अगले पेज पर

खबर है कि 'सुल्तान' के 'दंगल' से पहले रिलीज होने पर आमिर घबराए हुए हैं। उनका मानना है कि लोग दोनों फिल्मों और कलाकारों की तुलना करेंगे और इससे 'दंगल' का बिजनेस प्रभावित हो सकता है। कहा जाता है कि वे चाहते थे कि 'दंगल' के बाद 'सुल्तान' रिलीज हो, लेकिन निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपनी फिल्म पहले रिलीज करने की घोषणा कर दी। इस बारे में आदित्य से बात कर आमिर ने नाराजगी भी जाहिर की थी।
ये भी पढ़ें
रमन राघव 2.0 की कहानी