शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan reveals he did not get any fees for film go goa gone
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (11:27 IST)

'गो गोवा गॉन' के लिए सैफ अली खान ने नहीं ली थी फीस, यह है वजह

'गो गोवा गॉन' के लिए सैफ अली खान ने नहीं ली थी फीस, यह है वजह - saif ali khan reveals he did not get any fees for film go goa gone
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिल्मों में हर तरह का किरदार निभा चुके हैं। दर्शक उन्हें हीरो के अलावा कॉमेडी और विलेन के किरदार में भी खूब पसंद करते हैं। सैफ ऐसे तो फिल्मों में काम करने के लिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन उन्होंने हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'गो गोवा गॉन' के लिए कोई फीस नहीं ली थी।

 
इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ वीर दास, आनंद तिवारी और कुणाल खेमू लीड रोल में नजर आए थे। एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि गो गोवा गॉन फिल्म में उन्होनें बिना पैसे लिए काम किया था। और इस फिल्म को पूरी करने का यही एक तरीका था।
सैफ अली खान ने कहा, गो गोवा गॉन एक आला किस्म की फिल्म थी। जो जॉम्बी हॉरर कॉमेडी थी। इस फिल्म को बड़ी सफलता के लिए नहीं बनाया गया बल्कि ये एक मजेदार आइडिया था जिस पर काम किया गया। और मुझे उसकी फीस भी नहीं मिली क्योंकि फिल्म को पूरा करने का यही एक तरीका था।
 
सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आए थे। वह जल्द ही बंटी और बबली 2 और आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : रावण ने लक्ष्मण को बताई थीं ये 3 बातें...