• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan and rani mukherjee bunty aur babli 2 teaser released
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (14:38 IST)

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली 2' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी स्टारर फिल्म 'बंटी और बबली 2' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है।

Saif Ali Khan
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बंटी और बबली 2' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सैफ और रानी 12 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2005 में आई 'बंटी और बबली' की सीक्वल है।

 
फिल्म के टीजर में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में दो नहीं बल्कि चार कॉन आर्टिस्ट होंगे, जो अलग-अलग जेनेरेशन के हैं और ये साबित करने की कोशिश करेंगे कि कौन सा कॉन कपल सबसे बेस्ट है।
 
टीजर की शुरुआत रानी मुखर्जी और सैफ अली खान से होती है। रानी कहती हैं कि सैफू हम कितने सालों बाद साथ में काम कर रहे हैं। सैफ बताते हैं कि 12 साल बाद वे साथ आए हैं। सैफ रानी के लुक्स की तारीफ करते हैं। इसके बाद सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी की एंट्री होती है। वे बोलते हैं, हम भी शूट के लिए रेडी हैं।
 
सिद्धांत और शारवरी बताते हैं कि वे भी बंटी-बबली हैं। इसपर रानी कहती हैं कि यहां सिर्फ एक ही बंटी और बबली हैं। फिर डायरेक्टर बताते हैं आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट बदल दी है। अब फिल्म में दो बंटी बबली हैं। इसके बाद सैफ-रानी अपने अपने मेकअप रूम में चले जाते हैं और पैकअप हो जाता है।
 
बंटी और बबली 2 का ट्रेलर 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। यह फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा कर रहे हैं। वहीं फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स की ओर से किया जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
डांस करते वक्त रणवीर सिंह को लगी गलत जगह चोट, अक्षय कुमार ने दी यह सलाह