सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saaho movie action sequece budget
Written By

300 करोड़ रुपए में से 90 करोड़ सिर्फ एक्शन में : साहो

300 करोड़ रुपए में से 90 करोड़ सिर्फ एक्शन में : साहो - saaho movie action sequece budget
दुबई में शूट हो रहे साहो के एक्शन सीक्वेंस, 90 करोड़ रुपए का बजट सिर्फ एक्शन सीन के लिए 
'साहो': बजट हाई, स्टार्स हाई, एक्शन सीक्वेंस हाई 
 
'बाहुबली' के बाद एक्टर प्रभास का स्टारडम चरम पर है। उनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों में जबर्दस्त है। चाहे लुक्स देख लो या एक्टिंग, प्रभास ने एक परफेक्ट एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार था जो कि अब पूरा हुआ। 
प्रभास फिलहाल फिल्म 'साहो' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर भी हैं और यह फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी। फिल्म का बजट बहुत ज़्यादा है और इसके एक्शन सीक्वेंस देखने लायक होंगे। सुजीत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'साहो' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जिसपर 300 करोड़ रुपए के बजट का काम किया जा रहा है। 
 
पहले खबर थी कि साहो टीम फिल्म के महत्वपूर्ण सीक्वेंस को शूट करने दुबई में पहुंचे हैं। जहां दो महीने का कैम्प होगा। अब खबर है कि यह शेड्युल शुरू हो गया है जो कि 50 दिनों तक चलेगा। इसमें फाइट सीक्वेंस शूट होंगे, जिसका बजट करीब 90 करोड़ रुपए है। 
 
साहो फिल्म ही एक्शन थ्रिलर है इसलिए इसके एक्शन के लिए टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है। फिल्म के स्टंट और एक्शन सीन के लिए टीम ने हॉलीवुड कोरियोग्राफर केनी बेट्स को शामिल किया है। प्रभास के साथ ही में कुछ पिक्चर्स भी वायरल हुए थे जिसमें वे बाइक पर एक्शन सीन शूट करने के लिए रैडी थे। उन्हें देखकर अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। 
ये भी पढ़ें
संजय का अक्षय कुमार को वादा, पद्मावत के बदले 'राउडी राठौर 2'