रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar in rowdy rathor 2
Written By

संजय का अक्षय कुमार को वादा, पद्मावत के बदले 'राउडी राठौर 2'

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से सोशल ईशुज़ पर फिल्में कर रहे हैं। पैडमैन की सफलता के बाद वे अब कॉमेडी फिल्में करना चाहते हैं। फिलहाल वे 'हाउसफुल 4' की तैयारी में लगे हैं। इसके बाद भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। 
 
एक तरफ जहां अक्षय कॉमेडी ज़ोनर में वापस जाकर हाउसफुल 4 कर रहे हैं, वहीं उनकी फिल्म वेलकम 3 और हेरा फेरी 3 की भी खबरें सामने आ रही हैं। अक्षय कॉमेडी फिल्म तो करेंगे ही साथ ही वे सोशल ईशुज़ पर भी फिल्म करने वाले हैं। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का नाम तक सोच लिया है। इसके अलावा फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि अक्षय की 'राउडी राठौर 2' भी बनने वाली है। 
अक्षय कुमार ने एक बार कहा था कि उनके पास कई सोशल मैसेज को लेकर फिल्मों एक ऑफर आ रहे हैं। लेकिन मैं समस्याओं से ज्यादा समाधान पर काम करना पसंद करता हूं। अक्षय ने बताया कि वे अगली फिल्म देश के किसानों की समस्या पर करना चाहते हैं। इसका नाम भी अक्षय ने रख लिया है 'लखपती किसान'। 
 
'राउडी राठौर' की सुपरहिट फ्रैंचाईज़ी का अगला भाग 'राउडी राठौर 2' आने की भी तैयारी चल रही है। खबर आई है कि संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार को लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं। दरअसल यह खबर एक मज़ाक से शुरू हुआ। जब अक्षय कुमर ने फिल्म 'पैडमैन' की डेट्स संजय को दी थीं तब उन्होंने मज़ाक में कहा था कि इसके बदले भंसाली ने मुझे 'राउडी राठौर 2' बनाने का वादा किया है। 
 
अब यह मज़ाक वाकई मज़ाक है या सच, यह तो समय के साथ ही पता चलेगा। लेकिन फैंस सच में अक्षय को कॉमेडी फिल्मों में देखना चाहते हैं। हालांकि 'राउडी राठौर 2' पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म नहीं होगी लेकिन यह लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है।