गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rohanpreet Singh reacts to divorce rumours with Neha Kakkar
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (13:08 IST)

क्या शादी के 4 साल बाद पति से अलग होने जा रहीं नेहा कक्कड़? रोहनप्रीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी

Rohanpreet Singh reacts to divorce rumours with Neha Kakkar - Rohanpreet Singh reacts to divorce rumours with Neha Kakkar
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों ने साल 2020 में शादी रचाई थी। दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हालांकि बीते कुछ समय से नेहा और रोहनप्रीत के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है। 
 
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नेहा और रोहन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। साथ ही कपल के तलाक की अफवाहें भी तेजी से फैल रही है। वहीं अब नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह ने इसपर चुप्पी तोड़ी है। रोहनप्रीत ने बताया कि उनके और नेहा के बीच रिश्ते कैसे हैं। 
 
इंस्टेंट बॉलीवुड संग इंटरव्यू के दौरान जब रोहनप्रीत से तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे नकार दिया। रोहनप्रीत ने कहा, देखो रूमर्स तो रूमर्स ही है ना वो सच थोड़े ना हैं। ये तो बनाई हुई बातें हैं। कल कोई कुछ बोलेगा परसों कोई कुछ बोलेगा.. पर ये चीजें आपके पर्सनल रिश्ते को इफेक्ट नहीं करनी चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, वो आपको एक कान से सुननी चाहिए और दूसरे कान से निकाल देनी चाहिएN  या आपको सुननी भी नहीं चाहिए। वो लोगों का काम है, उनको कर लेने दो उनको जिसमें मजा आ रहा है। पर हमारी लाइफ अलग है। बात उसी की होती है जिसमें कोई बात होती है। तो बात करने दो लोगों को हमें याद करने दो।
 
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात उनके म्यूजिक एल्बम 'नेहू दा व्याह' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने कुछ महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचा ली थी। 
ये भी पढ़ें
Tourism : भारत में अक्टूबर में कौन सी जगह घूमने के लिए सबसे अच्छी है?