• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. richa chadha and pratik gandhi start work on web series six suspects
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मार्च 2021 (16:39 IST)

ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी ने शुरू किया वेब सीरीज 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर काम

ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी ने शुरू किया वेब सीरीज 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर काम - richa chadha and pratik gandhi start work on web series six suspects
कोरोनाकाल में डिजिटल प्लेटफॉर्म ने बेहद लोकप्रियता हासिल की है। वहीं डिजिटल युग में वेब सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसके मद्देनजर कई बॉलीवुड सेलेब्स वेब सीरीज के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं इन दिनों ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी अपनी आगामी वेब सीरीज 'सिक्स सस्पेक्ट्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

 
खबरों के अनुसार इन दोनों कलाकारों ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया कर रहे हैं। यह सीरीज विकास स्वरूप के इसी नाम के मर्डर मिस्ट्री उपन्यास का आधिकारिक रुपांतरण है। बताया जा रहा है कि सीरीज की शूटिंग फरवरी में शुरू हो चुकी थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट से जुड़ी टीम ने इसे गोपनीय रखा था।
 
हलांकि, अब ऋचा ने इस सीरीज की शूटिंग के बारे में फैंस को बताया है। ऋचा ने शूटिंग के सेट से एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। वह अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित दिखी हैं।
 
ऋचा ने लिखा, 'अपने शेड्यूल में इस प्रोजेक्ट को शामिल करके मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं अपने पंसदीदा निर्देशक के साथ काम करने वाली हूं, जिनके साथ मैंने करियर की शुरुआत की थी। (क्योंकि उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अभिनय किया था)। हैप्पी स्टोरीटेलिंग डे, तिग्मांशु।'
 
बता दें कि तिग्मांशु और ऋचा दोनों 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में को-स्टार के रूप में साथ नजर आए थे। 2016 में प्रकाशित हुआ विकास का उपन्यास जेसिका लाल मर्डर केस से मिलता-जुलता है। इसमें एक प्रभावशाली व्यक्ति का बेटा अपनी नौकरानी को गोली से मार देता है, जब वह उसे ड्रिंक परोसने से मना कर देती हैं। केस और पेचीदा हो जाता है, जब आरोपित उस पार्टी में मृत पाया जाता है।
 
विकास एक प्रसिद्ध भारतीय राजनयिक और लेखक हैं। उनकी पहली पुस्तक का रुपांतरण ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' है।
 
ऋचा आखिरी बार एक पॉलिटिकल ड्रामा 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में नजर आई थीं। इसका निर्देशन सुभाष कपूर द्वारा किया गया था। इसमें मानव कौल ने भी अभिनय किया था। वह जल्द ही 'फुकरे' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग की शूटिंग करने वाली हैं। इस फिल्म में ऋचा के साथ अली फजल, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट को देखा जाएगा।
 
वहीं प्रतीक एक प्रसिद्ध गुजराती कलाकार हैं, जिन्हें 'स्कैम 1992' से विशेष पहचान मिली थी। इसमें उन्होंने हर्षद मेहता के जिंदगी को पर्दे पर उतारा था। इस सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता द्वारा किया गया है। इसमें शेयर बाजार के सबसे बड़े घोटालेबाज की जिंदगी को फिल्माया गया है।
 
ये भी पढ़ें
67th National Film Awards : सुशांत‍ सिंह राजपूत की 'छिछोरे' बनी बेस्ट हिन्दी फिल्म, कंगना को मिला यह अवॉर्ड