अंडरवर्ल्ड पर तथा हॉरर फिल्में बनाने हमेशा रामगोपाल वर्मा को पसंद रहा है। सामाजिक मुद्दे या महिला सशक्तिकरण उनके कभी विषय नहीं रहे हैं। अब रामू ने शॉर्ट फिल्म बनाई है। 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' नामक यह फिल्म यू-ट्यूब पर जारी हुई है।
इसको रामू महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म बता रहे हैं। साढ़े ग्यारह मिनट की इस फिल्म में तीन पात्र हैं। एक युवा लड़की अपने माता-पिता को यह बता कर हैरान कर देती है कि वे सनी लियोनी बनना चाहती है। माता-पिता उससे सवाल करते हैं और लड़की तर्क सहित जवाब देती है। लड़की के जवाब ऐसे हैं कि सब अपनी समझ के हिसाब से उससे पक्ष या विपक्ष में होंगे।
यह रामू की पिछली फीचर फिल्मों से बेहतर है। बेहद बोल्ड और बिंदास तरीके से इसमें बात को रखा गया है। फिल्म में मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले और नैना गांगुली मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म देखने के लिए नीचे क्लिक करें।