सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ram Gopal Varma opens up, why he wont remake Rangeela
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (19:00 IST)

राम गोपाल वर्मा ने बताया, आखिर क्यों नहीं बनाएंगे ‘रंगीला’ का रीमेक

Rangeela
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंगीला’ को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। 1995 में आई यह सुपरहिट फिल्म हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में शामिल है। फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्राफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जहां एक ओर 90 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों का रीमेक बन रहा है, वहीं राम गोपाल वर्मा ‘रंगीला’ का रीमेक बनाने के हक में नहीं हैं।



हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ‘सच कहूं तो मैंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में बनाई हैं, मुझे लगता है कि उनमें से मैं रंगीला और सत्या को और बेहतर नहीं बना सकता था। रंगीला और सत्या एकदम परफेक्ट थे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें फिर से बनाऊंगा।’



यह फिल्म 08 सितंबर 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने उर्मिला को रातों रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद उर्मिला को ‘रंगीला गर्ल’ नाम से पुकारा जाने लगा।



उर्मिला के बारे में RGV ने कहा, ‘उन्होंने मेरी तेलुगु फिल्म ‘गायम’ में काम किया था और जब मैंने उन्हें नाचते हुए देखा, तो मैं मंत्रमुग्ध हो गया। असल में, उन्होंने ही मुझे फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। वह फिल्म उनकी सुंदरता को दिखाने के लिए बनाया गया था।’
 

वर्मा ने उर्मिला के साथ ‘रंगीला’ के अलावा ‘दौड़’, ‘सत्या’, ‘मस्त’, ‘जंगल’ और ‘भूत’ में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट पर भड़कीं यह एक्ट्रेस, बोलीं- महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं