मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh injures her back in gym during workout
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (16:03 IST)

वर्कआउट के दौरान रकुल प्रीत सिंह को लगी चोट, दर्द के बावजूद की फिल्म की शूटिंग

Rakul Preet Singh got injured
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत को हाल ही में जिम में वर्कआउट के दौरान गंभीर चोट लग गई। बताया जा रहा है कि वर्कआउट सेशन के दौरान 80 किलो का डेडलिफ्ट करने के कारण उनकी पीठ में चोट लगी है। हालांकि चोट के बाद भी रकुल ने अपने काम और कमिटमेंट्स को नहीं छोड़ा। 
 
चोट के बावजूद, रकुल ने अपनी कमिटमेंट निभाने के लिए लगातार दो दिनों तक 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग की और मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा ली। तीन दिनों तक दर्द सहने के बाद, उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह ली, लेकिन हर 3-4 घंटे बाद दर्द फिर से लौट आता था। 
 
रकुल ने फिजियोथेरेपी जारी रखी, लेकिन 10 तारीख को अपने जन्मदिन की पार्टी से ठीक एक घंटा पहले, उनकी हालत सबसे ज्यादा खराब हो गई। चोट ने रकुल के शरीर को नुकसान पहुंचाया, जिसकी वजह से उनके एल4, एल5, और एस1 नसें जाम हो गईं। जल्दी ही उनका ब्लड प्रेशर गिर गया, उन्हें पसीना आने लगा, और उन्हें बिस्तार पर ले जाना पड़ा। 
 
अब पांच दिन हो गए हैं, और वो धीरे-धीरे ठीक हो रही है, लेकिन ये प्रक्रिया धीरे-धीरे काम करती है। उम्मीद है कि रकुल जल्द ठीक हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें
भूल भुलैया 3 से लेकर पुष्पा 2 तक, साल 2024 के अंत में धमाका मचाएंगी ये फिल्में