गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rakhi Sawant on the recent controversy about Shahrukh khan during Lata Mangeshkar funeral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (13:25 IST)

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के समय शाहरुख खान के थूकने की बात कहने वालों को राखी सावंत की जोरदार लताड़

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के समय शाहरुख खान के थूकने की बात कहने वालों को राखी सावंत की जोरदार लताड़ | Rakhi Sawant on the recent controversy about Shahrukh khan during Lata Mangeshkar funeral
लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान ने सोचा भी नहीं था कि इतना बड़ा झमेला हो जाएगा। कुछ ने उनकी फटी टी-शर्ट के बारे में कहा। यहां तक तो ठीक था, लेकिन कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि इस दौरान शाहरुख खान ने थूका था। सबूत के तौर पर उन्होंने वीडियो भी दिखाया जिसमें शाहरुख मास्क उतारते दिखाई दे रहे हैं। 
 
दरअसल शाहरुख ने मास्क उतारकर फूंक मारी थी जिसे लोगों ने समझा कि वे थूक रहे हैं और यह वीडियो वायरल कर दिया। लोगों ने भी बिना सोचे समझे बात को आगे बढ़ाया। हालांकि बाद में इन लोगों की नासमझी को लेकर कई लोगों ने लताड़ भी लगाई। 
 
 
अब राखी सावंत का वीडियो सामने आया है जिस बड़बोली राखी उन लोगों पर टूट पड़ी हैं जो फाल्तू की अफवाहें फैला रहे हैं। राखी का कहना है कि इन लोगों को शरम आनी चाहिए। और भी बहुत कुछ कहा राखी ने। देखिए और सुनिए वीडियो। 
ये भी पढ़ें
बॉस के टिफिन में रखी दो चॉकलेट : लोटपोट कर देगा चुटकुला