राजकुमार राव का निराला शौक
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर राजकुमार राव की छवि गंभीर अभिनेता की है और उन्हें देख लगता नहीं है कि वे इस तरह का शौक रखते हैं। राजकुमार फुटवियर्स के शौकीन हैं और उनके वार्डरोब में इस समय देश-विदेश के 54 जोड़ी फुटवियर्स हैं। उनकी शॉपिंग लिस्ट में जूते हमेशा पहले नंबर पर होते हैं।
स्पोर्ट्स शूज़, जिम शूज़, कैजुअल शूज़, डांसिंग शूज़ से लेकर तो फॉर्मल शूज़ की ढेर सारी जोड़ियां उनके पास हैं। कहा जा सकता है कि राजकुमार ऐसे शख्स हैं जिन्हें शूज़ द्वारा जज किया जा सकता है।