शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rajkumar Rao, Shoes
Written By

राजकुमार राव का निराला शौक

राजकुमार राव का निराला शौक - Rajkumar Rao, Shoes
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर राजकुमार राव की छवि गंभीर अभिनेता की है और उन्हें देख लगता नहीं है कि वे इस तरह का शौक रखते हैं। राजकुमार फुटवियर्स के शौकीन हैं और उनके वार्डरोब में इस समय देश-विदेश के 54 जोड़ी फुटवियर्स हैं। उनकी शॉपिंग लिस्ट में जूते हमेशा पहले नंबर पर होते हैं। 
स्पोर्ट्स शूज़, जिम शूज़, कैजुअल शूज़, डांसिंग शूज़ से लेकर तो फॉर्मल शूज़ की ढेर सारी जोड़ियां उनके पास हैं। कहा जा सकता है कि राजकुमार ऐसे शख्स हैं जिन्हें शूज़ द्वारा जज किया जा सकता है।