रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. राजेश खन्ना पर अनाउंस हो सकती है बायोपिक, फराह खान होंगी फिल्म की डायरेक्टर
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (13:40 IST)

राजेश खन्ना पर अनाउंस हो सकती है बायोपिक, फराह खान होंगी फिल्म की डायरेक्टर

Rajesh Khanna Biopic | राजेश खन्ना पर अनाउंस हो सकती है बायोपिक, फराह खान होंगी फिल्म की डायरेक्टर
अपने जमाने के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना पर फिल्म अनाउंस हो सकती है। काका नाम से मशहूर रहे राजेश की 29 दिसम्बर को जयंती है और संभव है कि इसी दिन फिल्म बनाने की घोषणा की जाए। राजेश की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है और उन पर एक बेहतरीन फिल्म बन सकती है। 
 
निर्माता निखिल द्विवेदी ने राजेश खन्ना पर लिखी गई किताब 'डार्क स्टार : द लोनलीनेस ऑफ बीइंग' के राइट्स खरीद लिए हैं। उनका कहना है कि वे इस पर फिल्म बनाने को लेकर फराह खान से बातचीत कर रहे हैं। जैसे ही चीजें फाइनल होती हैं घोषणा की जाएगी। 
 
गौरतलब है कि राजेश खन्ना का सुपरस्टार का दौर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन ऐसा दौर किसी भी सुपरस्टार ने नहीं देखा। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की और उन पर कई यादगार गाने फिल्माए गए जो आज भी मशहूर हैं।
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह की फिल्म 83 के बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन से फिल्म इंडस्ट्री को करारा झटका