गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raj Kundra, Shilpa Shetty, Kavita, Raj first wife
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (13:27 IST)

राज की पहली पत्नी प्रेग्नेंट थी और वे शिल्पा के इश्क में डूबे थे, पत्नी पर राज ने लगाए थे सनसनीखेज आरोप

राज की पहली पत्नी प्रेग्नेंट थी और वे शिल्पा के इश्क में डूबे थे, पत्नी पर राज ने लगाए थे सनसनीखेज आरोप - Raj Kundra, Shilpa Shetty, Kavita, Raj first wife
राज कुन्द्रा की शिल्पा शेट्टी से दूसरी शादी है और शिल्पा की यह पहली शादी है। राज की पहली पत्नी का नाम कविता है जिससे उनकी एक बेटी भी है। बताया जाता है कि शिल्पा को देख राज उनके दीवाने हो गए थे। दोनों में दोस्ती हुई और बात तुरंत प्यार तक जा पहुंची। बताया जाता है कि जब शिल्पा और राज का इश्क चल रहा था तब कविता प्रेग्नेंट थी। 


 
कविता तक जब शिल्पा और राज के रोमांस की खबरें पहुंची तो उन्होंने शिल्पा को 'होम ब्रेकर' कहा। कई तरह के आरोप लगाए। इधर शिल्पा से राज शादी करना चाहते थे, लेकिन शिल्पा ने कहा कि उन्हें कविता से तलाक लेना होगा। 
 
दूसरी ओर शिल्पा का कहना था कि राज की पहली शादी उन्होंने नहीं तोड़ी। शिल्पा की जब राज की लाइफ में एंट्री हुई तब तक राज और कविता से तलाक लेने का मूड बना चुके थे। 
 
राज ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वे कविता को शिल्पा की वजह से तलाक नहीं दे रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली पत्नी पर आरोप लगाया कि कविता के उनकी बहन के पति यानी जीजा से संबंध थे। इस कारण उन्होंने कविता को तलाक दिया।
 
कविता और राज की शादी 2003 में हुई थी। तीन साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया। राज ने शिल्पा से 2009 में शादी की।  
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत बीवी और अरबों रुपये, फिर राज कुन्द्रा ने क्यों किया ऐसा काम