• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra says she was worried about working in hollywood
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (15:46 IST)

प्रियंका को हॉलीवुड में काम करने पर थी इस बात की चिंता

priyanka chopra
हॉलीवुड सीरिज़ 'क्वाटिंको' से अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज करा चुकीं प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में काम करने को लेकर एक खास चिंता से घिरी हुई थीं। खुद प्रियंका ने इस चिंता का खुलासा किया है। 

 
प्रियंका ने हॉलीवुड में 'क्वाटिंको' नाम की टीवी शो में काम किया। इसके बाद वह एक पॉपुलर टॉक शो पर नजर आईं, जानी मानी मैग्जीनों के कवर पर जगह बनाई, अवार्ड शोज़ में रेडकार्पेट पर चलीं और व्हाइट हाउस के करेंस्पोंडेंट डिनर के लिए भी आमंत्रित की गईं।
 
इतना अचीव कर लेने के बाद प्रियंका ने खोला है अपनी चिंता का राज़। वह कहती हैं, "एक भारतीय अभिनेत्री के तौर पर मेरी चिंता थी कि क्या ग्लोबल इंडस्ट्री एक भारतीय अभिनेत्री को लीड रोल में देखने के लिए तैयार थी क्योंकि पहले ऐसा हुआ नहीं। मैं चिंता में थी क्योंकि भारतीय अभिनेत्री के साथ ऐसा पहले कभी हुआ नहीं था। मुझे चिंता थी कि क्या मुझमें इतनी काबिलियत है? "   
ये भी पढ़ें
पहले सप्ताह दंगल ने कमाए लगभग 200 करोड़