• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prithviraj first look poster and teaser
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 नवंबर 2021 (12:03 IST)

अक्षय कुमार की पृथ्वीराज का फर्स्ट लुक जारी, रिलीज डेट भी अनाउंस

अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई है और अब उनकी आगामी फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है।

अक्षय कुमार की पृथ्वीराज का फर्स्ट लुक जारी, रिलीज डेट भी अनाउंस - Prithviraj first look poster and teaser
अक्षय कुमार के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक पृथ्वीराज का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस मूवी का टीज़र भी सामने आया है जिसे अक्षय के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। 
 
 
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में हीरोइन के रूप में मानुषी छिल्लर हैं। संजय दत्त और सोनू सूद के भी फिल्म में अहम रोल हैं। यह फिल्म 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है।
 
फिल्म को लेकर हुआ था विवाद 
महीनों पहले करणी सेना ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के नाम को लेकर आपत्ति जताई थी। करणी सेना का कहना है कि अक्षय कुमार की फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। ऐसे में फिल्म का नाम पृथ्वीराज कैसे रखा जा सकता है। करणी सेना ने कहा था कि फिल्म टाइटल को बदला जाए और महान राजा पृथ्वीराज को सम्मान दिया जाए। करणी सेना ने आगे शर्त रखते हुए कहा था कि इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाए। 
 
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति जताई है। क्षत्रिय महासभा से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म का नाम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान या सम्राट पृथ्वी राज चौहन होना चाहिए। फिल्म का नाम सिर्फ 'पृथ्वीराज' नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें सम्मान देते हुए उनका पूरा नाम होना चाहिए।
ये भी पढ़ें
शादी पर आपत्ति है तो अभी बोल दें : कसम से घंटों हंसेंगे इस जोक को पढ़कर