शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neetu singh wraps up shoot of film jug jugg jeeyo,
Written By
Last Modified: रविवार, 14 नवंबर 2021 (17:14 IST)

नीतू सिंह ने पूरी की फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग, बोलीं- आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली

नीतू सिंह ने पूरी की फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग, बोलीं- आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली - neetu singh wraps up shoot of film jug jugg jeeyo,
दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह करीब 8 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही है। वह फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आएंगी। नीतू सिंह आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुए अपने बेटे रणवीर सिंह की फिल्म 'बेशर्म' में अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर संग नजर आई थीं। 

 
वहीं अब नीतू सिंह ने अपनी कमबैक फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में नीतू सिंह के साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 
 
नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी करने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'आखिरकार जुग जुग जियो की शूटिंग पूरी कर ली। फिल्म में काम करने का शानदार अनुभव रहा। इस दौरान कुछ बेहद ही प्यारे दोस्त बने। फिल्म के जरिए मुझे अपना आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली, जिसकी मुझे सबसे अधिक जरुरत थी। यह फिल्म मेरे लिए हमेशा बेहद खास रहेगी।
 
'जुग जुग जियो' फिल्म की शूटिंग महामारी के कारण कई रूकावटों से गुजरी है। इस साल वरुण और नीतू के कोविड पॉजीटिव होने के कारण शूटिंग रोक दी गई थी। यह फिल्म करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जबकि इसके निर्देशक राज मेहता हैं।
 
ये भी पढ़ें
'मनी हाइस्ट' के बॉलीवुड वर्जन 'थ्री मंकी' में यह किरदार निभाएंगे अर्जुन रामपाल