गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas starrer salaar part 1 ceasefire ready to hit theatres in japan
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2024 (12:19 IST)

प्रभास की सालार पार्ट 1 - सीजफायर अब जापान में मचाएगी तहलका, मेकर्स ने शेयर किया पोस्टर

prabhas starrer salaar part 1 ceasefire ready to hit theatres in japan - prabhas starrer salaar part 1 ceasefire ready to hit theatres in japan
Salaar Part 1 ceasefire: होम्बेल फिल्म्स की फिल्म 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' अपनी रिलीज के बाद से बहुत पॉपुलर हो गई है। प्रशांत नील द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म ने न सिर्फ ऑडियंस का दिल जीत है बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी कलेक्शन के मामले में अपना दम दिखा रही है। 
 
फिल्म ने दुनिया भर में 700 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कमाई करके रिकॉर्ड सेट किया है। इसके बाद अब यह फिल्म जापान में अपनी रिलीज के साथ जादू चलाने के लिए तैयार है।
 
'सालार पार्ट 1 – सीजफायर' के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर प्रभास के साथ फिल्म का एक दिलचस्प पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने जापान में फिल्म की रिलीज होने की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने नज़दीकी सिनेमाघर में देखें सालार: पार्ट 1 - सीजफ़ायर! #SalaarCeaseFire अब जापान भर के सिनेमाघरों में है!'
 
प्रभास को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' और लेटेस्ट हिट 'कल्कि 2898 एडी' की बड़ी सफलता के साथ, प्रभास ने दुनिया भर के दर्शकों के लिए अपनी वर्सेटिलिटी और मजबूत अपील दिखाई है।
 
फिल्म 'खानसार' ने पूरी दुनिया में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है। बता दें कि फिल्म एक सरप्राइज पर जाकर खत्म हुई है, जिसके साथ वह अपने सीक्वल 'सालार पार्ट 2 : शौर्यंगा पर्वम' की स्टेज सेट किए हुए है।
ये भी पढ़ें
इन शहरों में वीकएंड को खुशनुमा बनाने के लिए ये हैं बेस्ट पॉइंट