गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. payal ghosh apologises to richa chadha bombay hc disposes of defamation suit
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (16:58 IST)

पायल घोष ने मांगी बिना शर्त माफी, ऋचा चड्ढा ने मानहानि केस लिया वापस

पायल घोष ने मांगी बिना शर्त माफी, ऋचा चड्ढा ने मानहानि केस लिया वापस - payal ghosh apologises to richa chadha bombay hc disposes of defamation suit
निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने ऋचा चड्ढा से मानहानि मामले में बिना शर्त माफी मांग ली है, जिसके बाद ऋचा ने केस वापस ले लिया है। 

 
पायल घोष और ऋचा चड्ढा ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बुधवार को बताया कि उन्होंने आपसी बातचीत से विवाद को सुलझा लिया है और सहमति की शर्तें मानी है। दरअसल फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर मीटू के आरोप लगाने के बाद अभिनेत्री पायल घोष ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का नाम भी इसमे घसीट लिया था जिसके बाद से ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में था।
 
बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों को आपसी सहमति से विवाद खत्म करने के लिए दो दिन का समय दिया था। इसके बाद अब पायल घोष और ऋचा चड्ढा ने कोर्ट को बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया है।
 
कोर्ट ने पायल घोष द्वारा ऋचा चड्ढा से बिना शर्त माफीनामा को स्वीकार कर लिया है, जिसमें कहा गया कि वह सभी अपमानजनक बयान वापस लेती हैं। पायल घोष ने कहा कि ऋचा चड्ढा के खिलाफ दिए गए बयान वापस लेती हैं और माफी मांगती हैं। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि वे एक-दूसरे के खिलाफ कोई मामले दर्ज नहीं करेंगे और मुआवजा नहीं मागेंगे।
 
बता दें कि बीते दिनों एक इंटरव्यू में पायल ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों के सि‍लसिले में ऋचा चड्ढा का नाम लिया था। जिसके बाद ऋचा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में पायल के खिलाफ 1.10 करोड़ रुपए के जुर्माने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मानहानि मुकदमा कर दिया था।
 
ये भी पढ़ें
भारतीय नारी के इतने टेंशन तो आपको पता ही नहीं थे : चटपटा है चुटकुला