गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. पठान को सेंसर ने किया पास, एडवांस बुकिंग इस तारीख से होगी शुरू
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (17:52 IST)

पठान को सेंसर ने किया पास, एडवांस बुकिंग इस तारीख से होगी शुरू

Pathaan certified UA by CBFC advance booking will open from 20 Jan 2023  | पठान को सेंसर ने किया पास, एडवांस बुकिंग इस तारीख से होगी शुरू
पठान फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। पठान को 'यूए' सर्टिफिकेट मिला है। पठान की अवधि 2 घंटे 26 मिनट और 16 सेकंड है। गौरतलब है कि 'पठान' के पहले गाने 'बेशरम रंग' के रिलीज होते ही यह मूवी विवादों से घिर गई थी। दीपिका पादुकोण के बिकिनी के रंग से बातें शुरू हुईं और फिल्म के बहिष्कार की बात होने लगी। शाहरुख खान को भी धमकी मिली। ट्रेलर को लेकर खास हंगामा नहीं हुआ। 
 
एडवांस बुकिंग इस तारीख से 
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी शुक्रवार से आरंभ होगी। फिल्म के मेकर्स को एडवांस में कई टिकट बिकने की उम्मीद है। यह फिल्म बुधवार 25 जनवरी को रिलीज होगी। आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं। पठान शुक्रवार की बजाय बुधवार को इसलिए रिलीज हो रही है ताकि गणतंत्र दिवस की छुट्टी का लाभ लिया जा सके। 
 
बॉलीवुड को पठान से उम्मीद
पिछले कुछ दिन बॉलीवुड के लिए अच्छे नहीं रहे। दिसंबर में रिलीज कई फिल्में असफल रहीं। ऐसे में अब पठान से बहुत ज्यादा उम्मीद है। इस फिल्म के जरिये शाहरुख खान 4 साल बाद बिग स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं और किंग खान के फैंस में फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज है। पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया मुख्य कलाकार हैं। रितिक रोशन को लेकर 'वॉर' बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने 'पठान' का डायरेक्शन किया है जबकि यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, फरवरी में बनाएं घूमने का प्लान