• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pariksha Pe Charcha Deepika Padukone interacts with students talk about mental health
Last Updated : बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (14:24 IST)

दीपिका पादुकोण ने स्टूडेट्स संग की परीक्षा पे चर्चा, बताया आज भी है गणित में कमजोर, पीएम मोदी का किया धन्यवाद

दीपिका पादुकोण ने स्टूडेट्स संग की परीक्षा पे चर्चा, बताया आज भी है गणित में कमजोर, पीएम मोदी का किया धन्यवाद - Pariksha Pe Charcha Deepika Padukone interacts with students talk about mental health
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा 2025' में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में दीपिका ने स्टूडेंट्स के साथ अपने बचपन की शरारतों के साथ ही बताया कि वह गणित में बहुत ही कमोजर थी। इसके साथ ही उन्होंने एक गेम 5-4-3-2-1 भी खेला। 
 
दीपिका पादुकोण ने कहा, मैं बचपन में बहुत शरारती थी। आज भी मेरे पेरेंट्स कहते हैं कि आप दीपिका को कभी भी जमीन पर नहीं पाएंगे। मैं हमेशा सोफे, टेबल और कुर्सियों पर कूदती रहती थी। मुझे एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिवीटी में ज्यादा इंटरस्ट था। कभी-कभी हम बहुत तनाव ले लेते हैं। मैं गणित में काफी कमजोर थी और आज भी हूं। 
 
दीपिका ने कहा, जैसे मोदी जी ने उनकी किताब एग्जाम वॉरियर्स में भी लिखा है कि अपनी भावनाओं को कभी मत दबाओ। इसलिए हमेशा अपने मन की बात को कहें, चाहे वो अपने फ्रेंड्स से हो, फैमिली से, पैरेंट्स से या टीचर्स से और अपनी बातों को डायरी में लिखना भी खुद को एक्सप्रे करने का एक शानदार तरीका है।
 
एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं बस काम करती गई और एक दिन ऐसे आया जब मैं बेहोश हो गई और कुछ दिनों के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे डिप्रेशन हुआ था। ऐसे में कोई भी स्ट्रेस आपको अपने ऊपर नहीं लेना चाहिए। 
 
पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए दीपिका ने कहा, मैं माननीय प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने एग्जाम वॉरियर्स के रूप में सामने आने का यह मंच दिया है, न कि वरियर्स के रूप में। मैं आप सभी को शुभकामानाएं देती हूं कि आप सभी अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करें। 
 
इसके अलावा दीपिका ने स्टूडेंट्स के साथ एक गेम भी खेला। एक्ट्रेस ने बच्चों से पूछा- 5 ऐसी चीजें बताएं जिन्‍हें आप अभी देख सकते हैं। 4 ऐसी चीजें जिन्‍हें आप अभी छू सकते हैं। 3 ऐसी चीजें जिन्‍हें आप सुन सकते हैं। 2 ऐसी चीजें जिन्‍हें आप सूंघ सकते हैं। 1 ऐसी चीज जिसे आप टेस्‍ट कर सकते हैं।