सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Parasite actor Lee Sun Kyun Found Dead suicide suspected
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (11:02 IST)

फिल्म 'पैरासाइट' के एक्टर ली सुन क्युन का निधन, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

फिल्म 'पैरासाइट' के एक्टर ली सुन क्युन का निधन, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका 'Parasite actor Lee Sun Kyun Found Dead suicide suspected - Parasite actor Lee Sun Kyun Found Dead suicide suspected
Parasite actor passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के एक्टर ली सुन क्युन का निधन हो गया है। खबरों के अनुसार साउथ कोरियन एक्टर को 27 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों मृत पाया गया। ली सुन क्युन की उम्र 48 साल थी। 
 
आशंका जताई जा रही थी कि ली सन क्युन ड्रग्स और नशीली दवाओं का उपयोग करते हैं, और उसी को लेकर जांच की जा रही थी। लेकिन इसी बीच वह मृत पाए गए। राइटर्स के अनुसार ली सुन क्युन एक पार्क में अपनी गाड़ी के अंदर बेहोशी की हालत में मिले थे।
 
लोकल पुलिस को शक है ली सुन क्युन ने सुसाइड किया है। एक दिन पहले ही उनसे ड्रग एब्यूज केस में पूछताछ की गई थी। एक्टर ने किसी भी तरह के ड्रग्स या नशीली दवाओं के सेवन से इनकार किया था। और अगले ही दिन वह मृत मिले।
 
 
खबरों के अनुसार पुलिस को एक महिला का फोन आया, और उसने बताया कि उसका पति कथित रूप से सुसाइड नोट लिखने के बाद घर छोड़कर चला गया। और घर पर गाड़ी भी नहीं है। बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान ली सन क्युन के रूप में की। बेहोशी की हालत में ली सन क्युन को अस्पताल ले जाया गया, पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
अवैध ड्रग्स और अन्य दवाइयों के उपयोग के संदेह पर ली सन क्युन से अब तक तीन बार पूछताछ की जा चुकी थी। इस सिलसिले में शनिवार, 23 दिसंबर को भी एक्टर से पूछताछ की गई थी। अक्टूबर 2023 में ली सन क्युन पर अवैध नशीली दवाओं के उपयोग का आरोप लगा था, और तब से उसकी जांच चल रही थी। 
 
ली सुन क्युन कई साल से साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे। फिल्म 'पैरासाइट' से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। ली सुन क्युन ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाए और फिर लीड रोल मिलने शुरू हुए।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नए साल पर मजेदार जोक: टेंशन मत लो