शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neha kakkar shares tips of being single after breakup with himansh kohli
Written By

हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने बताए सिंगल होने के फायदे

Neha Kakkar
सिंगर नेहा कक्कड़ अपने बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद से ही सुर्खियों में हैं। हिमांश संग रिश्ता टूटने के बाद से ही नेहा खुद को संभालने में बिजी हैं। हाल ही में नेहा ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर सिंगल होने के फायदे के बारे में बताया हैं।


नेहा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'सिंगल होने की सबसे अच्छी बात ये है कि आप समय पर सो सकते हैं।' यह पहली बार नहीं है जब नेहा ब्रेकअप के बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात शेयर की हो। हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद उन्होंने कई बार अपने दिल की बात फैंस के साथ शेयर करते हुए इमोशनल हुई है।
 
नेहा ने ब्रेकअप के बाद ये कंफर्म किया था कि वो डिप्रेशन से गुजर रही हैं। उन्होंने लिखा था 'हां मैं डिप्रेशन में हूं। दुनिया के सभी नेगेटिव लोगों का शुक्रिया। आप मुझे सबसे बुरे दिन दिखाने में कामयाब रहे। बधाई हो, आप सफल हुए।' मैं ये साफ कर दूं कि ये एक-दो लोगों की वजह से नहीं, बल्कि दुनिया की वजह से हुआ है। जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ नहीं जीने दे रहे। जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया मैं उनका शुक्रिया करती हूं। लेकिन जो लोग मुझे जाने बिना मेरे बारे में भला बुरा कहते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि प्लीज मुझे खुश रहने दें।
 
नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने वैलेंटाइन स्पेशल सॉन्ग की वजह से भी सुर्खियों में हैं। नेहा के भाई सिंगर टोनी कक्‍कड़ ने 'कुछ कुछ होता है' नाम का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है। जिसमें नेहा भी अलग अंदाज में नजर आ रही है। 
ये भी पढ़ें
एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी टाइगर जिंदा है, लेकिन नहीं दिखेंगे सलमान खान!