गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. anushka sharma duplicate girl photo viral fans surprised after seeing picture
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (07:15 IST)

क्या अनुष्का शर्मा ने बदल लिया है अपना नाम, विराट कोहली से प्रशंसकों ने पूछा सवाल....

क्या अनुष्का शर्मा ने बदल लिया है अपना नाम, विराट कोहली से प्रशंसकों ने पूछा सवाल.... - anushka sharma duplicate girl photo viral fans surprised after seeing picture
अनुष्का और विराट से जुड़ी हर खबर सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती है। इस बार भी अनुष्का शर्मा इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के कारण नहीं बल्कि अपनी हमशक्ल के कारण। प्रशंसकों ने विराट कोहली से सवाल करना शुरू कर दिए हैं क्या भाभी ने नाम बदल दिया है।
अनुष्का शर्मा की हमशक्‍ल की कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि अनुष्‍का शर्मा की तरह दिखने वाली यह लड़की कोई आम लड़की नहीं बल्‍कि अमेरिकन सिंगर जूलिया माकल्‍स हैं। 
इस तस्‍वीर को देख कर इंटरनेट पर प्रशंसक हैरानी में हैं। उन्‍हें सचमुच यह एहसास होने लगा है कि उनकी फेवरेट एक्‍ट्रेस ने अपने बाल सफेद रंगवा लिए हैं। फैंस ने ट्विटर पर दोनों स्‍टार्स को एक दूसरे के साथ कम्‍पेयर करना शुरू कर दिया है। प्रशंसकों ने जूलिया माइकल्स को अनुष्का की बहन बना दिया है। 
जूलिया ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो अपलोड की, यूजर्स उन्हें अनुष्का शर्मा की कार्बन कॉपी बताने लगे।
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप से पहले टीम को मिला धमाकेदार बल्लेबाज, एक ही मैच में ठोंक डाले 2 दोहरे शतक...