गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Navya Naveli Nanda does not want to become an actor says this decision is completely of my choice
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (16:02 IST)

नव्या नवेली नंदा नहीं बनना चाहतीं एक्टर, बोलीं- यह फैसला पूरी तरह से मेरी पसंद का...

Navya Naveli Nanda does not want to become an actor says this decision is completely of my choice - Navya Naveli Nanda does not want to become an actor says this decision is completely of my choice
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही शोबिज का‍ हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका बहुत बड़ा फैनबेस हैं। नव्या का पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या?' अपने दो सफल सीज़न के साथ हिट रहा है। नव्या अपने पिता निखिल नंदा के नक्शेकदम पर चल रही हैं और अपने फैमिली बिजनेस में शामिल हो गई हैं।
 
हाल ही में नव्या नवेली नंदा इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने बताया है कि वह एक्टर नहीं बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से उनकी पसंद का है। चाहे मैं किसी भी बैकग्राउंड से आती हूं, मैं हमेशा से यही करना चाहती थी। 
 
नव्या ने कहा, मैं उन सभी अवसरों के लिए आभारी हूं जो आज मेरी रियलिटी हैं। भारत में कई लोगों के लिए ये रियलिटी नहीं है. मैं कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी।
 
नव्या नवेली नंदा ने ये भी बताया कि आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लेने के बाद उन्होंने ट्रोलिंग से कैसे डील किया था। नव्या ने कहा, मैं वास्तव में लोग जो कहते हैं उसका बुरा नहीं मानती। मेरे लिए फीडबैक देखना जरूरी है, यह मुझे एक बेहतर इंसान, एक बेहतर एंटरप्रेन्योर और एक बेहतर भारतीय बनाएगा। 
 
उन्होंने कहा, मैं इसे स्वीकार करती हूं मैं एक बहुत ही अलग रियलिटी से आई हूं। लोगों के पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ होगा. हालांकि, मैं उसके गोल्स और एम्बिशन पर फोकस नहीं करती हूं कि लोग क्या नेगटिवली कहते हैं, मैं इसका इस्तेमाल अपनी जर्नी को बेस्ट बनाने में करती हूं।
ये भी पढ़ें
Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव