मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Natasha Suri, Ba Ba Black Sheep
Written By

बाल-बाल बची बा बा ब्लैक शीप की हीरोइन नताशा सूरी

नताशा सूरी
बा बा ब्लैक शीप फिल्म की लीड एक्ट्रेस नताशा सूरी की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। 24 घंटो तक डॉक्टर्स की निगरानी में वे रहीं। नताशा सूरी इंडोनेशिया गई हुई थीं और वहां एडवेंचर करने के दौरान उनके साथ हादसा हो गया। 
 
नताशा सूरी इंडोनेशिया में एक ब्रांड स्टोर के इनॉग्रेशन में शामिल होने गई थीं। इसके बाद फ्री होकर वे वहां के स्पोर्ट्स एडवेंचर्स एंजॉय करने गईं। इस दौरान जब वे बंजी जम्पिंग कर रही थीं तब उनकी रस्सी बीच में टूट गई और नताशा सीधे नीचे जा गिरीं। 
 
अच्छी बात तो यह थी वे झील में गिरी इसलिये उन्हें गहरी चोटे नहीं आईं। इसके बाद नताशा को इंडोनेशिया के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। 
 
मॉडलिंग से एक्टिंग में आ चुकी नताशा की फिल्म 'बा बा ब्लैक शीप' 23 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म विश्वास पंड्या ने निर्देशित की है। इसके पहले वे वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में नजर आई थीं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने जारी किया 'रेस 3' का चौथा पोस्टर... डेज़ी शाह