मार्च में परीक्षा का मौसम होता है इसका सीधा असर फिल्म व्यवसाय पर पड़ता है। बच्चे पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं और इस कारण उनके माता-पिता भी स्कूल से दूरी बना लेते हैं। इस कारण बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन इस महीने टाला जाता है, हालांकि अब इक्का-दुक्का बड़ी फिल्में इस महीने नजर आ ही जाती हैं। बड़ी फिल्मों के अभाव में छोटी फिल्मों के निर्माताओं को अपनी फिल्मों को रिलीज करने का मौका मिल जाता है।
23 मार्च वाले शुक्रवार को पांच फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। इनके नाम हैं- हिचकी, बा बा ब्लैक शीप, शादी तेरी बजाएंगे हम बैण्ड, टारज़न द ही-मैन (डब), पैसिफिक रीम अपराइजि़ंग (डब)। इसमें से रानी मुखर्जी की 'हिचकी' के बारे में ही ज्यादातर लोगों ने सुना होगा।
लंबे समय बाद रानी मुखर्जी की फिल्म रिलीज हो रही है। रानी मुखर्जी फिल्म 'हिचकी' में एक टीचर नैना माथुर बनी हैं जिसे टॉरेट सिंड्रोम नामक बीमारी है। अपनी बीमारी से आगे बढ़ते हुए वे अपना और अपने स्टुडेंट्स का भविष्य सुधारने की कोशिश करती हैं।
फिल्म का खासा प्रचार किया गया है और यह फिल्म मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 'हिचकी' को अन्य फिल्मों से खतरा नहीं है, लेकिन हॉलीवुड फिल्म 'पैसिफिक रीम अपराइजिंग' से कड़ी टक्कर मिल सकती है। यह बड़ी मूवी है और युवाओं का रुझान इस फिल्म की ओर ज्यादा रहेगा। पैसिफिक रीम के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की उम्मीद है।
अन्य फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को कोई उम्मीद नहीं है। ये फिल्में शायद ही हलचल मचा पाएं। अजय देवगन की 'रेड' भी दूसरे सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।