गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Ajay Devgn, Tiger Shorff, Raid, Baaghi2
Written By

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ में है मुकाबला... कौन रहेगा आगे?

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ में है मुकाबला... कौन रहेगा आगे? - Ajay Devgn, Tiger Shorff, Raid, Baaghi2
मार्च में अब तक जो फिल्में रिलीज हुई हैं उन्होंने निराश ही किया है। परी का बिजनेस अपेक्षा से कम रहा। हेट स्टोरी, 3 स्टोरीज़ जैसी फिल्मों की अपील बहुत सीमित है। इन फिल्मों का व्यवसाय इतना नहीं रहा कि थिएटर वाले चैन से सो सके। 
 
वैसे भी मार्च का महीना फिल्म व्यवसाय के लिए खास नहीं रहता। इन दिनों परीक्षाओं का मौसम रहता है। बच्चे और युवा थिएटर से दूर रहते हैं। ऐसे में उनके मॉम और डैड भी सिनेमा से दूरी बना लेते हैं। 


 
मार्च में अब तीन शुक्रवार बचे हैं। 16 को अजय देवगन की रेड, 23 को रानी मुखर्जी की हिचकी और 30 को टाइगर श्रॉफ की बागी 2 का प्रदर्शन होना बाकी है। यदि फिल्म व्यवसाय की दृष्टि से देखा जाए तो रेड और बागी 2 से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है।
 
रानी मुखर्जी की 'हिचकी' भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, लेकिन 80 करोड़ या 100 करोड़ तक जाना इस फिल्म के बस की बात नहीं है। 
 
मार्च की सबसे बड़ी हिट किसके नाम होगी? ऐसे में रेड और बागी 2 का ही नाम ध्यान में आता है। यानी मुकाबला अजय और टाइगर के बीच है। रेड और बागी 2 में से कौन सी फिल्म बड़ी हिट होगी?
 
अजय की रेड फिलहाल रेस में थोड़ी पिछड़ी नजर आ रही है क्योंकि जो बागी 2 का माहौल ट्रेलर रिलीज होने के बाद बना है वो रेड का नहीं बन पाया है। लग ही नहीं रहा है कि अजय की कोई फिल्म प्रदर्शित होने वाली है। लेकिन इसी कारण रेड को हम पिछड़ा हुआ नहीं मान सकते। 
 
ये बात तय है कि रेड के मुकाबले बागी 2 की ओपनिंग ज्यादा तगड़ी लगने वाली है, लेकिन वीकडेज़ पर फिल्म का अच्छा प्रदर्शन उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है। ऐसे में जो फिल्म अच्छी होगी वो लंबी रेस का घोड़ा बॉक्स ऑफिस पर साबित होगी। 


 
बागी 2 के एक्शन ने सभी को रोमांचित किया है। यह फिल्म सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों जगह बेहतर शुरुआत लेगी। रेड में कंटेंट महत्वपूर्ण है। यह 80 के दशक में पड़े एक चर्चित छापे पर आधारित कहानी है। 
 
इसमें अजय देवगन और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है जो आमिर और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्में बना चुके हैं। 
 
फिलहाल तो बागी 2 का माहौल लग रहा है, लेकिन रेड को भी कमतर नहीं आंका जा सकता।  
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला की बिकिनी में यह अदा कर देगी आपको दीवाना