मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Biggest Opening Weekend, Box Office, Raid, Pamavat
Written By

2018 में सर्वाधिक ओपनिंग वीकेंड वाली टॉप 5 फिल्में

2018 में सर्वाधिक ओपनिंग वीकेंड वाली टॉप 5 फिल्में - Biggest Opening Weekend, Box Office, Raid, Pamavat
2018 के लगभग तीन महीने पूरे होने को आए हैं। अभी तक जो हिंदी फिल्में रिलीज हुई हैं उनके ओपनिंग वीकेंड की बात की जा रही है। यहां दी जा रही है टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट जिनके ओपनिंग वीकेंड में सर्वाधिक कलेक्शन रहे हैं। 
 
नम्बर एक - पद्मावत 
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 114 करोड़ रुपये 
पद्मावत (हिंदी-तमिल-तेलुगु) ने ओपनिंग वीकेंड पर 114 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक कलेक्शन किया। हालांकि इसमें प्रिव्यू के कलेक्शन भी शामिल हैं, साथ ही यह गुरुवार को रिलीज हो गई थी, लेकिन यह बात नहीं भूलना चाहिए कि यह देश के कई हिस्सों में प्रदर्शित नहीं हो पाई थी। साथ ही फिल्म को लेकर जो माहौल था उससे कुछ दर्शकों ने सिनेमाघरों से दूरी बना ली थी। तमाम विपरित परिस्थितियों में फिल्म का इतना जोरदार कलेक्शन तारीफ के काबिल है। 
 
नम्बर दो - रेड 
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 41.01 करोड़ रुपये
अजय देवगन की रेड को लेकर खासा माहौल नहीं था, लेकिन जैसी ही फिल्म की रिपोर्ट अच्छी आई कलेक्शन तेजी से बढ़े। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 41.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और वीकडेज़ में भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। 
 
नंबर तीन : पैडमैन
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 40.05 करोड़ रुपये 
अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का विषय लीक से हट कर था। इस तरह के विषय को बड़े परदे पर देखना दर्शक पसंद नहीं करते। बावजूद इसके फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसका सारा श्रेय अक्षय कुमार के स्टारडम को जाता है। 
 
नंबर 4 : सोनू के टीटू की स्वीटी 
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 26.57 करोड़ रुपये 
सर्वाधिक ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में बड़े सितारों की फिल्में ही देखने को मिलती हैं, लेकिन इस लिस्ट में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्म का आना दिखा देता है कि फिल्म ने किस कदर सफलता पाई है। बिना सितारों वाली फिल्म ने सितारों की फिल्मों जैसी कामयाबी पाई है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद भी 100 करोड़ क्लब में दाखिला लिया जो कि तारीफ के काबिल है। 
 
नंबर 5 : परी 
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 15.34 करोड़ रुपये 
अनुष्का शर्मा की यह फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर पाई, लेकिन इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा आगे नहीं जा पाई।