सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Munna Michael, Box Office, Tiger Shroff, Report
Written By

मुन्ना माइकल का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

मुन्ना माइकल
टाइगर श्रॉफ की लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीद थी कि 'मुन्ना माइकल' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी, लेकिन पहले दिन यह फिल्म 6.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 6.15 करोड़ रहा। तीसरे दिन लगभग आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। इस तरह से पहला वीकेंड लगभग 20.8 करोड़ रहा। 
 
फिल्म को समीक्षकों ने नापसंद किया और खराब रेटिंग दी। दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है। मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी, जबकि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के दर्शकों को यह पसंद आई, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से इतनी कमाई नहीं होती। 
 
मुन्ना माइकल से टाइगर श्रॉफ और शब्बीर खान की सफल जोड़ी जुड़ी हुई है जिसने हीरोपंती और बागी जैसी सफल फिल्में दी हैं, लेकिन यह जादू मुन्ना माइकल में नहीं चल पाया। 
ये भी पढ़ें
टाइगर के लिए घुड़सवारी सीख रहे हैं सलमान