मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Manisha Koirala Bollywood
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (19:53 IST)

कैंसर मुक्त होने का जश्न मनाएंगी मनीषा कोइराला

कैंसर मुक्त होने का जश्न मनाएंगी मनीषा कोइराला - Manisha Koirala Bollywood
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और 'इलू इलू गर्ल' मनीषा कोइराला का कहना है कि वे कैंसर मुक्त होने के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाएंगी। सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मनीषा ने कहा कि जल्द ही मुझे कैंसर से मुक्त हुए पांच साल पूरे हो जाएंगे और मैं उसका जश्न मनाऊंगी। मुझ पर ईश्वर की कृपा रही है। मुझे अपने डॉक्टर्स, शिक्षकों और परिवार का पूरा साथ मिला, इसलिए सब कुछ अच्छा हुआ।
 
मनीषा जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में उनकी मां नरगिस दत्त के किरदार में नजर आएंगी। मनीषा ने कहा कि यह फिल्म पिता और पुत्र की कहानी पर आधारित है। इसमें मेरा किरदार छोटा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं अपने किरदार के साथ इंसाफ करूंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बेवॉच के प्रमोशन में दिखा प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस लुक