बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mallika sherawat ready to play a warrior role in time raiders share bold photo
Written By

योद्धा बन पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं मल्लिका शेरावत, शेयर की बोल्ड फोटो

योद्धा बन पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं मल्लिका शेरावत, शेयर की बोल्ड फोटो - mallika sherawat ready to play a warrior role in time raiders share bold photo
बॉलीवुड हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपनी हॉटनेस के लिए लाइमलाइट में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी बोल्ड और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती है। लंबे समय बाद मल्लिका ने फिर से मनोरंजन जगत में वापसी की हैं।


हाल ही में एकता कपूर की वेब सीरीज बू सबकी फटेगी में नजर आईं मल्लिका शेरावत जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'टाइम राइडर्स' में नजर आएंगी। मल्लिका इस फ़िल्म में एक योद्धा का किरदार निभाती नजर आएंगी। अपने इस किरदार की एक झलक मल्लिका शेरावत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है।
 
तस्वीर में मल्लिका योद्धा के रूप में सर पर हेडगियर लगाए हुए काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। मल्लिका का ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। मल्लिका ने अपने इस लुक को दिखाकर साबित कर दिया कि उनकी बोल्डनैस आज भी कुछ कम नहीं हुई है।
 
मल्लिका शेरावत जो पिछले कई वर्षों से बड़े पर्दे से दूर थीं, अब बी टाउन में लौट आई हैं। इमरान हाशमी के साथ फिल्म मर्डर मल्लिका शेरावत के करियर की अबतक की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक है।
ये भी पढ़ें
नूतन के साथ क्यों फिल्म नहीं करते थे सुपर स्टार राजेन्द्र कुमार?