• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Malaika Arora Khan, Arbaaz Khan, Divorce
Written By

मलाइका और अरबाज ने तलाक की प्रक्रिया शुरू की

मलाइका अरोरा खान
मलाइका अरोरा खान और अरबाज खान के बीच पिछले कुछ समय से संबंध अच्छे नहीं रहे हैं और अब दोनों ने तलाक के लिए आवेदन कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह बांद्रा फैमिली कोर्ट में उन्होंने तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी। दोनों ने कहा कि वे अब साथ नहीं रहना चाहते हैं और अपनी शादी को खत्म करना चाहते हैं। अब कोर्ट उन्हें कुछ समय देगी और उसके बाद उन्हें कानूनी रूप से तलाक मिल सकता है। 

 
गौरतलब है कि इस वर्ष मार्च में जब यह खबर आई कि दोनों अलग हो रहे हैं तो सभी चौंक गए। हालांकि उन्होंने कहा कि वे ब्रेक ले रहे हैं ताकि अपने रिश्ते के बारे में सोच सके। बाद में मलाइका ने अलग होने का मन बना लिया। अरबाज ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन मलाइका नहीं मानी। 
 
सलमान खान, खान परिवार और मलाइका की मां ने भी समझाने की कोशिश की। पार्टियों और डिनर के जरिये दोनों को साथ लाने की कोशिश की। लगा कि सब कुछ सही हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब दोनों ने तलाक की ओर कदम बढ़ा लिया है। 
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान की 'शेफ' की रिलीज डेट घोषित