फिल्म 'लक्ष्मी' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर के सपोर्ट में शेयर किया वीडियो, बोले- नजरिया बदलने की बारी है
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के जरिए कई सामाजिक मुद्दे उठा चुके हैं। वहीं अब अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का रोल निभाते दिखेंगे। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं 'लक्ष्मी' के रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर्स के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय किन्नरों को उनका सम्मान और हक दिलवाने की बात कह रहे हैं। वीडियो में अक्षय, लक्ष्मी व अन्य किन्नरों के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं।
वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, 'अब हमारी बारी है। नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए, लेकिन नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। आइए लिंग के प्रति रूढ़ीवाद को तोड़ें और लाल बिंदी के साथ तीसरे लिंग को अपना समर्थन दें जो समान प्रेम और सम्मान के लिए खड़े हों।'
वीडियो में अक्षय कहते हैं, अब तक जो हुआ, वो हमारी गलती है। अपना नजरिया बदलने की अब हमारी बारी है। दुनिया को खुश रखने के लिए ये सारे गम पी लेते हैं, इन्हें खुशियां बांटने की अब हमारी बारी है। हमारी खुशियों में ये हमेशा नाचे हैं, इनकी खुशी में नाचने की अब हमारी बारी है।
हर भेदभाव का बोझ इन्होंने बचपन से उठाया है, इनका हक इन्हें दिलाने की अब हमारी बारी है। सभी जश्नों में इन्होंने दिल से दुआएं बाटी हैं। इनकी महफिल सजाने की अब हमारी बारी है। सरहद पर लड़ने के लिए ये हमेशा से तैयार हैं, बस बढ़ावा देने की हमारी बारी है। हैं तो हम भी, भगवान की ही एक देन, इन्हें अपनाने की हमारी बारी है। नजर से बचने के लिए बहुत से टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है।
बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म अपने टाइटल की वजह से विवादों में घिर गई थी, जिसके बाद इसका नाम 'लक्ष्मी' कर दिया गया। यह फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।