गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti kharbanda down with malaria
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 नवंबर 2020 (14:23 IST)

कृति खरबंदा आईं मलेरिया की चपेट में, बोलीं- जल्द ही ठीक हो जाऊंगी

Kriti Kharbanda
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा इन दिनों एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स पर साइन कर रही हैं। इसी बीच अब खबर आई है कि कृति को मलेरिया हो गया है। जिसकी वजह से अब कुछ दिनों के लिए उनकी अगली फिल्म की शूटिंग भी रुक गई है। कृति ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में अपने फैंस को मलेरिया होने की जानकारी दी है।

 
कृति खरबंदा ने यह भी बताया कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, 'हाय! यह मेरा मलेरिया वाला चेहरा है। यह बीमारी ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी, क्योंकि मुझे अपने काम पर लौटना है।' 
 
उन्होंने आगे लिखा, जो लोग मेरे लिए परेशान हैं उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि आज मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और उम्मीद है कि कल मैं और बेहतर हो जाऊंगी। इस साल ने मुझे धैर्य रखना और खुद से प्यार करना सिखाया है। आप लोगों को सभी अपडेट्स मिलती रहेगी आपके प्यार के लिए धन्यवाद।
 
बता दें कि कृति अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। कृति पिछले काफी वक्त से पुलकित सम्राट के साथ रिलेशनशिप में हैं। वह सोशल मीडिया पर भी पुलकित के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। 
 
कृति खरबंदा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में फिल्म 'तैश' में नजर आई थीं। फिलहाल वह देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म '14 फेरे' को लेकर चर्चा मे हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी अहम किरदार में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
इजिप्ट की रानी बनीं उर्वशी रौटेला, इतने करोड़ है एक्ट्रेस की ड्रेस की कीमत