सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. krk mock sara ali khan in black lives matter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2020 (16:35 IST)

इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं सारा अली खान, केआरके ने भी उड़ाया मजाक

Sara Ali Khan
दुनियाभर में पुलिस कस्टडी में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पी गुस्सा जताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट चर्चा में है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अमेरिका में इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी ऑल लाइव्स मैटर का मैसेज देते हुए एक पोस्ट किया, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

 
दरअसल, सारा ने एक तस्वीर शेयर कर ब्लैक शब्द को क्रॉस कर ऑल लाइव्स मैटर लिखा था, जिसमें अलग-अलग कलर के हाथ बने थे, आखिर में हाथी की सूंड भी तस्वीर थी। पोस्ट शेयर करने के बाद सारा ने उसको डिलीट कर दिया है, लेकिन इस पोस्ट के सामने आने पर कई लोगों ने उनके एजुकेशन पर सवाल उठा डाले। 
 
कमाल राशिद खान ने भी सारा अली खान पर निशाना साधते हुए उनका जमकर मजाक उड़ाया है। केआरके ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सारा अली खान का मजाक उड़ाते हुए उनकी नकल उतार रहे हैं। 
 
वीडियो में केआरके ने कहा- दोस्तों, सारा अली खान बहुत दुखी है। अमेरिका में जो अश्वेत मारा गया और भारत में जो हथिनी मारी गई, उन दोनों की वजह से सारा अली खान बहुत ज्यादा दुखी है। वे बेचारी बहुत रो रही है. बहुत परेशान भी है।
 
'जब तकरीबन 2 हजार औरतें, बच्चे, बूढ़े, जवान सड़कों पर चलते हुए मर गए, रेलगाड़ियों में बिना खाना-पानी के मर गए। लेकिन इस बेचारी को कोई दुख नहीं हुआ, ये बेचारी सो रही थी। अभी उठी है बेचारी, इसे पता होता तो ये बहुत रोती। शर्म तो नहीं आई तुम लोगों को, थोड़ी तो शर्म कर लो, जिंदगी में थोड़ी बहुत शर्म होनी जरूरी है। 
 
इस दौरान केआरके ने रोते हुए एक्टिंग भी की है। अब केआरके के इस वीडियो को यूजर्स ने खासा सीरियसली नहीं लिया है, वे केआरके की एक्टिंग पर कमेंट कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
गर्भवती हथिनी के साथ हुई घटना पर मलयालम एक्टर बोला- जान-बूझकर नहीं खिलाया गया था अनानास