1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 ananya panday reveal aryan khan has been her crush
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (11:39 IST)

कॉफी विद करण 7 : इस बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे पर था अनन्या पांडे को क्रश

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान दोनों स्टार्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। शो में अनन्या ने खुलासा किया कि बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर उनके क्रश है। 

 
वहीं अनन्या पांडे ने इस बात का भी खुलासा किया कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे और उनकी बेस्टफ्रेंड सुहाना खान के भाई आर्यन खान बचपन में उनका क्रश हुआ करते थे। जब सुहाना खान और शनाया कपूर संग इक्वेशन पर बात करने के बाद करण जौहर ने अनन्या से पूछा- क्या बड़े होते हुए तुम लड़कियों में से किसी को सुहाना खान के भाई आर्यन पर क्रश नहीं हुआ? 
 
इसके जवाब में अनन्या ने कहा, 'वो क्यूट है। हां, मुझे आर्यन खान पर क्रश हुआ था। वो काफी क्यूट है। इसके बाद करण ने पूछा, लेकिन फिर क्यों क्रश होने के बाद की कहानी आगे नहीं बढ़ी? इसपर अनन्या बोलीं- 'आर्यन से पूछो।'
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : संजय दत्त के 5 यादगार किरदार और फिल्में