1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 ananya pandey wants to see vijay deverakonda nude
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (11:12 IST)

कॉफी विद करण 7 : विजय देवरकोंडा को न्यूड देखना चाहती हैं अनन्या पांडे, बोलीं- कौन नहीं देखना चाहेगा...

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान इन स्टार्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए। दोनों ने रैपड फायर राउंड में काफी मजेदार सवालों के जवाब भी दिए।

 
जब विजय देवरकोंडा से सवाल किया गया कि क्या वह इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड पोज देंगे? इसके जवाब में विजय ने कहा, 'अगर ये अच्छे से शूट होगा तो मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है।' वहीं अनन्या पांडे ने भी विजय देवरकोंडा को न्यूड देखने की इच्छा जताई। 
 
अनन्या ने कहा कि उन्हें विजय देवरकोंडा को पूरी तरह न्यूड देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं विजय को थोड़ा बहुत न्यूड लाइगर के पोस्टर में देख चुकी हूं। आखिर कौन नहीं देखना चाहेगा। बता दें विजय देवरकोंडा ने अपनी फिल्म लाइगर के पोस्टर के लिए न्यूड पोज दिया है। 
 
जब विजय देवरकोंडा से पूछा गया कि क्या वह कंडोम ब्रांड का प्रचार करेंगे? तो विजय ने न केवल हां कहा बल्कि मौके पर ही इसका समर्थन भी किया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आप दस बच्चे नहीं चाहते हैं तो यह वास्तव में एक स्मार्ट और सेफ काम है। इसको मेरा सपोर्ट रहेगा।'
 
ये भी पढ़ें
कॉफी विद करण 7 : इस बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे पर था अनन्या पांडे को क्रश