सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. know about shahrukh khan bodyguard ravi singh
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (17:28 IST)

कौन हैं शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि? आर्यन खान को रिसीव करने पहुंचे थे जेल

shahrukh khan
ड्रग्स केस में 28 दिनों से जेल में बंद आर्यन खान आखिरकार जेल से बाहर आ चुके हैं। आर्यन खान को रिसीव करने शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि पहुंचे थे। आर्यन को जेल से मन्नत तक लाने की जिम्मेदारी रवि पर थी। रवि सिंह पिछले 10 सालों से शाहरुख खान के साथ हैं। 
 
रवि सिंह शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं और किंग खान के घर से बाहर निकलने के बाद हर वक्त उनके साथ साये की तरह रहते हैं। दस साल से ज्यादा वक्त से साथ होने की वजह से रवि शाहरुख खान के घर के हिस्सा की तरह हो गए हैं। रवि सिंह शाहरुख खान के बच्चों को भी भीड़ में प्रोटेक्ट करते हैं।
 
खबरों के अनुसार रवि सिंह उन बॉडीगार्ड्स की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। शाहरुख खान की सुरक्षा संभालने के लिए रवि सिंह सालाना 2.7 करोड़ रुपए लेते हैं। यानी एक महीने की उनकी सैलरी 22 लाख से ज्यादा है। 
 
बता दें कि साल 2014 में ‍शाहरुख खान की सुरक्षा में लगे रवि सिंह ने भीड़ में खड़ी एक लड़की को धक्का दे दिया था। इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म आरआरआर की एक छोटी सी झलक 1 नवंबर को सुबह 11 बजे की जाएगी रिलीज