मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kedarnath, Release Date, Zero
Written By

केदारनाथ और ज़ीरो की टक्कर टली, फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ नई रिलीज डेट

केदारनाथ और ज़ीरो की टक्कर टली, फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ नई रिलीज डेट - Kedarnath, Release Date, Zero
ये बात तो पहले से तय थी कि शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म 'ज़ीरो' के आगे सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान जैसे नए-नवेले कलाकारों की फिल्म 'केदारनाथ' रिलीज नहीं होगी क्योंकि मुकाबला ही बराबरी का नहीं है, लेकिन 'केदारनाथ' के निर्देशक अभिषेक कपूर दावे करते रहे कि उनकी फिल्म तो 21 दिसम्बर को ही रिलीज होगी। 
 
'केदारनाथ' के निर्माताओं का झगड़ा जब बढ़ गया तो अभिषेक चिंता में आ गए। किसी तरह उन्होंने अपनी इस फिल्म को विवाद से निकाला। निर्माता बदल गए तो रिलीज डेट भी नई आ गई। कौन निर्माता जोखिम उठाना चाहेगा? उन्होंने अभिषेक के दावों की भी हवा निकाल दी। अब यह फिल्म 30 नवम्बर को यानी कि पुरानी रिलीज डेट से तीन सप्ताह पहले रिलीज होगी। 
 
फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें रिलीज डेट का ऐलान है। सारा अली खान 'सिम्बा' भी कर रही है जो कि 28 दिसम्बर को रिलीज होगी यानी यह बात तय हो गई है कि उनकी पहली रिलीज 'केदारनाथ' ही होगी। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण: मेट गाला 2018 में चला किसका जादू