शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttarakhand rain
Written By
Last Modified: देहरादून , मंगलवार, 8 मई 2018 (12:01 IST)

उत्तराखंड में आफत की बारिश, केदारनाथ में सांसद और विधायक फंसे

उत्तराखंड में आफत की बारिश, केदारनाथ में सांसद और विधायक फंसे - Uttarakhand rain
फाइल फोटो
देहरादून। उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में सोमवार देर रात तेज हवाओँ के बाद बारिश शुरू हो गई। मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज हवाएं चलीं। इस दौरान बिजली आपूर्ति को ऐहतियातन बंद कर दिया गया। इस बीच केदारनाथ यात्रा भी रोक दी गई है। 
 
खराब मौसम के चलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक मनोज रावत केदारनाथ धाम में फंस गए हैं। वहां लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है।
 
मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हुई। चारधाम सहित गढ़वाल मंडल के साथ ही कुमाऊं के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सुरक्षा कारणों से बदरीनाथ यात्रियों को पांडुकेश्वर, बद्रीनाथ, जोशीमठ में रोका गया।
 
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में दो दिन चुनौती भरे हो सकते हैं। चेतावनी जारी की गई है कि ओलावृष्टि के बाद 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एम्बुलेंस में आग लगी, दो लोग जिंदा जले