इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुन चौंक गई थीं कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ इन दिनों कम लेकिन अच्छी फिल्म कर रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुन कर कैटरीना चौंक गई थीं जब उन्होंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी। यह स्क्रिप्ट है नित्या मेहरा की फिल्म 'बार बार देखो' की जिसकी शूटिंग इन दिनों कैटरीना लंदन में कर रही हैं।
कैटरीना के मुताबिक आमतौर पर सारी प्रेम कहानियां एक जैसी ही होती हैं, लेकिन 'बार बार देखो' की स्क्रिप्ट बहुत हट कर है। इसमें ताजगी है और ऐसी कहानी दर्शकों ने सिनेमा में पहले कभी नहीं देखी होगी।